कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े हैलट अस्पताल के ईएनटी विभाग को करीब तीन दशक बाद नई तकनीकों की सौगात मिली है। अब यहां हाई-टेक माइक्रोस्कोप, नई सर्जरी टेबल और जरूरी मेडिकल उपकरणों की मदद से नाक, कान और गले से जुड़ी जटिल बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा। इससे कानपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के 18 जिलों के मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज मिलेगा।
विभाग को मिला 65 लाख रुपये का अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान अधिक सटीकता देगा, जबकि 25 लाख रुपये की सर्जरी टेबल और अन्य उपकरण इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे। खास बात यह है कि अब जन्मजात बहरेपन के इलाज के लिए कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी भी कानपुर में ही संभव हो पाएगी, जिसके लिए पहले मरीजों को लखनऊ या दिल्ली का रुख करना पड़ता था।
हैलट अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को भी नए सिरे से आधुनिक बनाया गया है। इसमें नई ओटी लाइट्स और एडवांस टेबल्स लगाई गई हैं, जिससे डॉक्टरों को सर्जरी करते समय ज्यादा स्पष्टता मिलेगी और ऑपरेशन का समय भी घटेगा। ये बदलाव न केवल डॉक्टरों की कार्यक्षमता बढ़ाएंगे, बल्कि मरीजों को भी तेजी से राहत देंगे।
प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने बताया कि इन आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता से क्षेत्रीय मरीजों को भारी राहत मिलेगी। अब ईएनटी से जुड़ी किसी भी गंभीर स्थिति के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। न केवल समय और खर्च बचेगा, बल्कि इलाज की गुणवत्ता भी बड़े स्तर पर सुधरेगी, जिससे मरीजों को बेहतरीन परिणाम मिलेंगे।